IND vs SA: वनडे मैच के सभी टिकट SOLD OUT, टिकट काउंटर बंद
- Posted on November 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 87 Views
Ranchi: रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. टिकटों की भारी मांग का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ दो दिनों में ही सभी टिकट बिक चुके हैं. इसी वजह से टिकट काउंटर नहीं खोले जाएंगे. इसकी आधिकारिक जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने दी है.
JSCA के अनुसार, पहले दिन 9,500 से अधिक और दूसरे दिन 9,600 टिकट बेचे गए, जबकि ऑनलाइन लगभग 6,500 टिकटों की बिक्री हुई. एसोसिएशन ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों के जोश और भारी मांग के कारण टिकट रिकॉर्ड समय में खत्म हो गए. उन्होंने दर्शकों को उनके उत्साह और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया.
उधर, पहले वनडे के लिए दोनों टीमें आज शाम चार्टर्ड फ्लाइट से रांची पहुंचेंगी. इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह रांची पहुंच चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक भी शहर में मौजूद हैं. सभी खिलाड़ी दोपहर 12 बजे से JSCA स्टेडियम में अभ्यास करेंगे, जबकि अन्य खिलाड़ी 28 और 29 नवंबर को नेट सेशन में शामिल होंगे.
Write a Response