पीएलएफआई के दो गुटों में गोलीबारी, दो उग्रवादियों मौके पर मौत
- Posted on March 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 67 Views

रांची: झारखंड के नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो उग्रवादियों की मौत हो गई. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र के फूलझरी नदी के किनारे घटी. जैसे ही पुलिस को इस गोलीबारी की सूचना मिली, सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से दो मृत उग्रवादियों – परवेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती के शव बरामद किए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बंदगांव थाना को सूचना मिली थी कि फूलझरी नदी के पास दो शव पड़े हैं. जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि दोनों उग्रवादी पीएलएफआई संगठन से जुड़े हुए थे और उनका आपराधिक इतिहास रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों उग्रवादियों की मौत आपसी गुटीय संघर्ष में हुई.
घटनास्थल पर पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
• एक देसी पिस्टल (मैगजीन सहित)
• पिस्टल की एक जिंदा गोली
• 12 बोर की दो गोली
• तीन मोबाइल फोन
• पीएलएफआई की लेवी रसीद
• काले रंग का पीठू बैग
• 402 रुपये नकद व अन्य सामग्री
नक्सली गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि इलाके में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस का प्रयास रहेगा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. प्रशासन इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे आपसी गुटीय संघर्षों को रोका जा सके.
Write a Response