CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर गुजरात के सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जानिए ‘मिशन क्लीन’ क्यों
- Posted on October 16, 2025
- देश
- By Bawal News
- 36 Views
-zuZfrsyAQa.jpg)
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बाकी सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल सीएम भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को होगा. इससे पहले सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राज्य में अगले चुनाव में दो साल का वक्त बचा है तब बीजेपी ने सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर चौंका दिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में कई युवा चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है। शुक्रवार को होने वाले शपथ समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत समारोह के दौरान विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
10 नये मंत्री मिल सकते हैं
कैबिनेट विस्तार में राज्य को लगभग 10 नए मंत्री मिल सकते हैं. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जेपी नड्डा का यह गुजरात दौरा कैबिनेट फेरबदल को अंतिम मंजूरी देने और गुजरात में स्थिति मजबूत करने के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा करने के उद्देश्य से हो रहा है. बीजेपी का यह कैबिनेट फेरबदल 2027 के चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नए समीकरणों को परखने की भी कोशिश करेगी.
इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
कैबिनेट मंत्री
1. कनु देसाई
2. कुबेर डिंडोर
3. ऋषिकेश पटेल
4. भानुबेन बाबरिया
5. राघवजी पटेल
6. मुलुभाई बेरा
7. बलवंत सिंह राजपूत
8. कुंवरजी बावलिया
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
1. जगदीश विश्वकर्मा
2. हर्ष संघवी
राज्य मंत्री
1. भीखू सिंह परमार
2. बचुभाई खाबड़
3. प्रफुल्ल पानसेरिया
4. पुरुषोत्तम सोलंकी
5. कुंवरजी हलपति
6. मुकेश पटेल
Write a Response