पवित्र माह सावन की शुरूआत, देवघर से बनारस, हरिद्वार तक गूंज रहा हर-हर महादेव

1001583606-rVE73Rb27X.webp

Ranchi/Deoghar: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. सावन की शुरुआत के साथ ही हर तरफ भोले बाबा का जयकारा गूंज रहा है. देवघर से बनारस और हरिद्वार तक हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. कांवरियों का जत्था बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकलने लगा है. सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ रही है. देवघर में आज सुबह से ही कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. VVIP दर्शन और स्पर्श पूजा बंद है. श्रद्धालु अरघा के माध्यम से बाबा को जलार्पण कर रहे हैं

ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को सबसे अधिक प्रिय होता है. सावन में शिव जी अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी, शहद और बिल्वपत्र अर्पित कर मनोकामनाएं मांगते हैं. बता दें कि इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा. जबकि आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा. सोमवार को सभी शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ेगा.

देवघर के साथ देशभर के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. मंदिरों के दरवाजे सुबह से ही भक्तों से खचाखच भरे हुए थे. मंदिरों के बाहर घंटों लंबी लाइनें लगी रहीं, और ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से वातावरण गूंज उठा है.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response