घाटशिला उपचुनाव में पैसे लेकर JLKM को वोट दिलाने का आरोप, मुखिया पति को बीजेपी नेताओं ने पीटा
- Posted on November 27, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 79 Views
Ghatshila: घाटशिला उपचुनाव परिणामों के बाद राजनीतिक रंजिश का गंभीर मामला सामने आया है. झामुमो (JMM) उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बड़ी जीत दर्ज की, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38,000 से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इसी हार के बाद उलदा पंचायत की उप-मुखिया आशा रानी महतो के पति तारापद महतो पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप भाजपा नेताओं पर लगा है.
शादी समारोह में बेरहमी से हमला
तारापद महतो पर मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान लात-घूंसों से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल तारापद को ग्रामीणों ने तुरंत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि बुधवार सुबह घर लौटने के बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गालूडीह स्थित निरामय हेल्थ केयर में भर्ती किया गया है.
BJP से पैसे लेकर JLKM के लिए काम किया
तारापद महतो पर आरोप है कि घाटशिला उपचुनाव के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से पैसे लेकर जेएलकेएम के पक्ष में काम किया. माना जा रहा है कि इसी विवाद की वजह से चुनाव परिणाम आने के बाद उन पर हमला किया गया.
नामजद प्राथमिकी दर्ज, कई लोग आरोपी
बुधवार को जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी रामदास मुर्मू, अपने समर्थकों और घायल तारापद महतो के साथ गालूडीह थाना पहुंचे, जहां तारापद के बयान पर आधारित नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई.
FIR में बीजेपी जिला महामंत्री हराधन सिंह के अलावा बेलाजुड़ी निवासी चंदन गिरी, राजेश कर्मकार, दीपक राय उर्फ चुना, हीरालाल महतो और एक अज्ञात युवक को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Write a Response