अगला उपराष्ट्रपति कौन?... चर्चाओं के बीच राष्ट्रपति से मिले हरिवंश

  • Posted on July 22, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 218 Views
Add a subheading (5)-4AG9cEVDCm.jpg

New Delhi : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर होने के बाद चर्चा इस बात की है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा. जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें सबसे पहला नाम राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम है. इन्हीं चर्चाओं के बीच हरिवंश ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, 'महामहिम राष्ट्रपति, आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से शिष्टाचार भेंट की. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महामहिम जी की सहजता, शिष्टता और विनम्रता प्रेरक है. उनसे आज की मुलाकात में भी ऊर्जा और दृष्टि मिली. महामहिम के प्रति कृतज्ञता.”


जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के साथ ही राज्यसभा के सभापति पद भी स्वत: रिक्त हो गया. उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं. अब जब धनखड़ का इस्तीफा मंजूर हो गया है तो मानसून सत्र में राज्यसभा की पूरी कार्यवाही उपसभापति हरिवंश चलाएंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति की ओर से अधिकृत सदस्य को भी यह जिम्मेदारी दी सकती है.


धनखड़ के इस्तीफे के बाद अचानक हरिवंश की राष्ट्रपति से मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. उपराष्ट्रपति पद के लिए हरिवंश की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों से हरिवंश के रिश्ते अच्छे बताए जाते हैं. खबर है कि चुनाव आयोग कभी भी उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response