झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 15344 बूथों पर हो रहा मतदान

43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं.

1001074025-3RLKZwe5jA.jpg

रांची: झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के तहत राज्य के 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 1.37 करोड़ वोटर्स अपना विधायक चुनने के लिए आज मतदान कर रहे हैं. इसमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 63,601 है. जबकि, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है. वहीं 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है.

 

683 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद 

 

आज जिन 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें से 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूजित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन 43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं. चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित हैं. 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं. 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में है, जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांग लोग संभाल रहे हैं.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response