पंडारक में दुलारचंद की शवयात्रा में भड़की हिंसा, गोलीबारी हुई और पत्थर चले... इलाके में तनाव
- Posted on October 31, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 46 Views
-byxgGE4edI.jpg) 
                                मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भारी तनाव है. आज दुलारचंद की शवयात्रा के दौरान मोकामा में हिंसा भड़क उठी. भीड़ ने शव वाहन पर ईंट-पत्थर बरसाएं और गोलीबारी शुरू कर दी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है.
दुलारचंद यादव के समर्थकों ने दूसरे पक्ष (अनंत सिंह समर्थकों) पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव यात्रा श्मशान घाट जा रही थी. इसी बीच पंडारक के पास दुलारचंद के समर्थकों और दूसरे पक्ष के लोगों में उस वक्त भिड़ंत हो गई. आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू कर दी.
गौरतलब है कि दुलारचंद यादव मोकामा से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान वो अनंत सिंह के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे थे. गुरुवार को चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर और गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. दुलारचंद की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है. रातभर दुलारचंद का शव घर पर ही रखा रहा और शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे हजारों लोगों की भीड़ के बीच दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरे इलाके की दुकानें बंद रहीं और लोगों ने न्याय की मांग में नारे लगा रहे थे.
 
                   
            
          
                                                                                                        -GivMWyulZA.jpg) 
                            -OVLJxrTlK7.jpg) 
                            
Write a Response