प्रेमिका से मिलने आये बिहार के दो युवक पलामू में अरेस्ट, देसी कट्टे के साथ बनाते थे रील
- Posted on July 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 346 Views
-rUrzXPPfrF.jpg)
Palamu: देसी कट्टा लेकर वीडियो बनाने और फिर उसे रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना बिहार के दो युवकों को भारी पड़ गया. पलामू पुलिस ने बिहार के दो युवकों को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों कट्टे के साथ रील बनाकर वायरल करते थे. पलामू पुलिस ने सोमवार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क पर उत्तर कोयल नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा. गिरफ्तार युवक बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं. इनमें सुमेर कुमार और रविकांत कुमार शामिल है.
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिसके बाद पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया. तलाशी में सुमेर के पास से देसी कट्टा और रविकांत के पॉकेट से जिंदा कारतूस और 2 स्मार्टफोन मिले. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे और कट्टे के साथ रील बनाकर वायरल किया करते थे. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है.
Write a Response