लोहरदगा में ट्रिपल मर्डर, डायन बिसाही के शक में पति-पत्नी और 9 साल के बेटे की हत्या
- Posted on October 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 45 Views
-JRkLwSZpaH.jpg)
Lohardaga: झारखंड के आदिवासी बहुल लोहरदगा जिले में अंधविश्वास ने एक पूरे परिवार की जिंदगी छीन ली. डायन-बिसाही के शक में गांववालों ने एक दंपति और उनके 9 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गांव की है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की आधी रात अज्ञात हमलावरों ने पति, पत्नी और उनके मासूम बेटे की कुदाल और कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान 47 वर्षीय लक्ष्मण नगेसिया, उनकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और नौ साल के बेटे रामविलास नगेसिया के रूप में हुई है.
परिवार की बहु सुखमनिया नगेसिया ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके परिवार पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. घटना की रात जब सास-ससुर और देवर सो रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया. हमलावरों ने सुखमनिया को एक कमरे में बंद कर दिया और बाकी तीनों की हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के एसडीपीओ वेदांत शंकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है और छापेमारी की जा रही है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार किए जाएंगे और हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा होगा.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अंधविश्वास के नाम पर इंसानियत को यूं ही कुचला जाता रहेगा? क्या एक 9 साल का मासूम जादू-टोना कर सकता है?
Write a Response