जोहानसबर्ग से आई दर्दनाक खबर, पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसे में रांची के युवक की मौत
- Posted on October 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 190 Views
-mN9xNCobzE.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. रांची के अरगोड़ा लाजपत नगर निवासी 20 वर्षीय पीयूष पुष्प की पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटना में मौत हो गई. पीयूष जोहानसबर्ग स्थित वालकैन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहा था. उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसका विमान क्रैश हो गया. गंभीर रूप से घायल पीयूष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पीयूष, जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का पूर्व छात्र और रांची के जाने-माने शिक्षक टीएन साहू का पुत्र था. कुछ महीने पहले ही वह अपने सपनों को साकार करने के लिए दक्षिण अफ्रीका गया था. एविएशन में करियर बनाना उसका बचपन का सपना था. हाल ही में उसने अपने पिता से फोन पर बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही फ्लाइंग सर्टिफिकेट हासिल करने वाला है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. रविवार देर रात इंस्टीट्यूट की ओर से परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. पीयूष के असमय निधन से पूरे अरगोड़ा लाजपत नगर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. पड़ोसी, रिश्तेदार, शिक्षक और पुराने सहपाठी बड़ी संख्या में साहू परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं.
पार्थिव शरीर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
जोहानसबर्ग स्थित भारतीय दूतावास ने पीयूष का पार्थिव शरीर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संभावना है कि कुछ दिनों में उनका शव रांची लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हादसे के कारणों की जांच जारी
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी ही इस हादसे का प्राथमिक कारण मानी जा रही है, लेकिन अधिक जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी.
एक होनहार बेटे का अधूरा सपना
लोगों का कहना है कि पीयूष एक होनहार, मेधावी और अनुशासित छात्र था. वह हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहता था और पायलट बनना उसका सपना था. लेकिन अफसोस कि यह सपना अधूरा ही रह गया.
Write a Response