ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में जबरदस्त हंगामा... खड़गे ने पूछे कड़े सवाल, नड्डा बोले- यह तो देश का अपमान है
- Posted on July 21, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 106 Views
-EGWErrxfRG.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद फिर दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा. स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. लोकसभा में विपक्षी सांसदों के विरोध पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले दिन ऐसा आचरण सही नहीं है. ये तरीका उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को पर्याप्त समय मिलेगा. संसद में सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा. तब उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा. तब स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. उधर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ. राज्यसभा भी 2 बजे तक के लिए स्थगित है.
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए. मारे भी नहीं गए. एलजी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ. ट्रम्प 24 बार कह चुके हैं कि हमने युद्ध रुकवाया. खरगे ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया. इन सभी मुद्दों पर सरकार को जवाब देना चाहिए. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती। हम चर्चा करेंगे और हर तरीके से करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स को देश के सामने रखा जाएगा।
विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह व्यवहार सही नहीं है. सदन को चलने दिया जाना चहिए. रिजिजू ने कहा कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की ढाई बजे मीटिंग होनी है. विपक्ष जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है वहां लेकर आए. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार हर चर्चा के लिए तैयार है.
सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का मानसून सत्र विजयोत्सव है. पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति को देखा. सेना ने करीब 22 मिनट में ही आतंकवादियों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया. कहा कि नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो रेड कॉरिडोर थे वह आज ग्रीन ग्रोथ जोन में परिवर्तित हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहराया है. कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी, लेकिन आज यह दो फीसदी के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है.
Write a Response