झुकती है दुनिया... ये क्या!, जातिगत जनगणना पर मोदी ने शुरू करा दिया क्रेडिट War

रतन टाटा की वसीयत का (30)-IUfvjPOqQ8.jpg

जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले को लेकर अब राजनीतिक दलों में क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को भुनाने में लगीं हैं. कांग्रेस-आरजेडी और जेडीयू भी इस मुद्दे को अपने हाथ से निकलने देना नहीं चाह रही है. यही वजह है कि कांग्रेस ने दिल्ली में इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए. वहीं बिहार के पटना में तो जेडीयू और आरजेडी के बीच भी इस मुद्दे का श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है. दोनों ही पार्टियों ने जातीय जनगणना पर पोस्टर जारी किया है. 


पटना के अलग-अलग चौक-चौराहे पर राजद नेताओं के द्वारा कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि महागठबंधन के नेताओं के संघर्ष का यह फल है. सोशल मीडिया पर भी पोस्टरबाजी चल रही है. जेडीयू ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 25 अगस्त 1994 को नीतीश सदन में जाति जनगणना की मांग उठा रहे हैं. 


जेडीयू ने कहा है कि जातीय जनगणना के माध्यम से सभी वर्गों के विकास की कल्पना नीतीश कुमार ने 1990 में ही की थी. न्याय के साथ विकास के पक्षधर रहे नीतीश जी का विकास मॉडल अब पूरे देश के विकास का मॉडल बन गया है. जेडीयू ने कहा है अब होगा आंकड़ों पर आधारित न्याय, जातीय जनगणना से मिलेगा सबको अधिकार. 


उधर आरजेडी के ट्विटर हैंडल पर लालू यादव के पुराने ट्विटर पोस्ट शेयर हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि इन आरएसएस-बीजेपी वालों का कान पकड़ कर और दंड बैठक कराकर इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनको इतना मजबूर कर देंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना कराना ही पड़ेगा. 


वहीं कांग्रेस राहुल गांधी को जननायक बताते हुए ट्विट पर ट्विट किये जा रही है. कांग्रेस कह रही है कि 'जातिगत जनगणना' जननायक का संकल्प है। इस संकल्प के लिए वे हर चुनौती से टकराए, संसद से लेकर सड़क तक अपनी आवाज बुलंद की। अब उनके अडिग हौसले और फौलादी इरादों ने सरकार को झुका दिया है, 'जातिगत जनगणना' के लिए मजबूर कर दिया है। 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response