रांची में दिखा वायुसेना का शौर्य, आकाश में विमानों ने बनाया तिरंगा, एयरक्राफ्ट के हैरतअंगेज करतब ने किया मंत्रमुग्ध

WINE 2-A - 2025-04-19T131702.525-Cvvq5eUEW6.jpg

Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में वायुसेना का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा. एयर शो में ट्रेंड पायलट ने हॉक विमानों ने आसमान में एक घंटे तक करतब दिखाए. इस दौरान 5 मीटर से भी कम की दूरी मेंटेन करते हुए पायलट ने आसमान में फॉग से तिरंगा बनाया. एयर शो में एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह समेत वरिष्ठ रक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. 

100 फुट की उंचाई पर हैरतअंगेज करतब

इस कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया. पहले चरण में छह विमानों ने करीबी संरचना में उड़ान भरी जबकि दूसरे चरण में इन विमानों ने जमीन से मात्र 100 फुट की ऊंचाई पर करतब दिखाए. ‘एयर शो’ का आयोजन केवल करतब दिखाने के लिए नहीं किया गया बल्कि इस दौरान वायुसेना के जुनून, अनुशासन और उसकी भावना को भी दर्शाया गया. रांची में पहली बार विमानों ने इतनी कम ऊंचाई पर करतब दिखाए.

कल का शो सुबह 9.45 से

1996 में गठित एसकेएटी ने भारत और श्रीलंका, म्यांमा, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित दुनिया भर में 500 से अधिक ऐसे शो किए हैं. आदर्श वाक्य ‘सदैव सर्वोत्तम’ के लिए जानी जाने वाली इस टीम का ‘एयर शो’ युवाओं को प्रेरित करने और सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम के तहत किया गया. वायुसेना के इस तरह का हैरतअंगेज करतब कल भी यहां दिखेगा. कल का शो सुबह 9:45 से 10:45 तक चलेगा

वायुसेना ने आज का दिन रांची के लिए ऐतिहासिक बनाया : संजय सेठ

कार्यक्रम में मौजूद रांची सांसद और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची में एयर शो के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि रांची की जनता ने जिस उत्साह के साथ वायुसेना का हौसला बढ़ाया है, वह भी प्रशंसनीय है. संजय सेठ ने कहा कि इंडियन एयर फोर्स ने आज का दिन रांचीवासियों के लिए ऐतिहासिक बना दिया. हमारे जाबांजों ने अद्भुत व अविस्मरणीय कौशल का प्रदर्शन किया. वायुसेना ने आम जनमानस के मन में अमिट छाप बनाई है.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response