“सोनिया दरबार पहुंच रहा झारखंड के दलित-आदिवासियों के अधिकार का पैसा”,  प्रियंका गांधी को बाबूलाल ने एक्स पर ऐसे घेरा

Untitled design (21)-uGw8Q4AG4n.jpg

Ranchi : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के लोग इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं. कांग्रेस सांसद प्रियंगा गांधी वाड्रा ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उसपर रिप्लाई करते हुए झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “झारखंड में आपकी सहयोगी झामुमो-कांग्रेस सरकार आज तक पेसा अधिनियम को लागू नहीं कर पाई है, राज्य में एनजीटी के दिशा-निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए बालू, कोयला और पत्थर की अंधाधुंध लूट जारी है. यहां के गरीब, दलित और आदिवासी समाज के अधिकारों का पैसा दिल्ली के ‘सोनिया दरबार’ में पहुंच रहा है.

बाबूलाल ने आगे कहा, “यदि वास्तव में आपको पर्यावरण और प्रकृति से लगाव है, तो पहले झारखंड में पेसा अधिनियम लागू करवाइए और यहां के जंगलों को उजड़ने से बचाइए. भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के लिए पर्यावरण के नाम पर दिखावटी राजनीति करना बंद कीजिए.“

प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सारे जंगल अडानी जी को समर्पित कर दिए हैं. पेसा कानून और एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगलों को तबाह किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विधानसभा में यह मुद्दा उठाने वाले थे. उन्हें रोकने के लिए सुबह-सुबह ED ने उनके घर पर छापा मारा और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पिछले 11 सालों में देश अच्छी तरह समझ चुका है कि ये जनता की आवाज को कुचलने और विपक्ष को दबाने के तरीके हैं. लेकिन ऐसे हथकंडों से सच को दबाना और विपक्ष को डराना नामुमकिन है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ मजबूती से खड़ा है.“

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response