“BJP आपको अपमानित कर रही, अब बहुत हो गया”… इरफान अंसारी का CP सिंह के नाम भावनात्मक चिट्ठी
- Posted on October 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 580 Views
-VFle4K9DJl.jpg)
Ranchi: मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर रांची विधायक सीपी सिंह के नाम एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि सीपी सिंह एक अनुभवी और सीनियर लीडर हैं, लेकिन बीजेपी उनका अपमान सिर्फ इसलिए कर रही है कि वे एक सवर्ण नेता हैं. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था, लेकिन नहीं बनाया गया. उन्होंने सीपी सिंह को बीजेपी छोड़ने की सलाह दे दी. कहा, जहां सामान ना मिले वहां रुकने का क्या मतलब?
पढ़िए इरफान अंसारी की पूरी चिट्ठी
सीपी बाबू,
मैं आपको वर्षों से जानता हूँ – पार्टी कोई भी रही हो, मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और आपने भी मुझे अपने बेटे जैसा स्नेह और मार्गदर्शन दिया है. राजनीति के सफर में आपने मुझे न सिर्फ़ रास्ता दिखाया, बल्कि कई बार आईना भी – जो एक सच्चे मार्गदर्शक की पहचान होती है.
लेकिन आज जब मैं देखता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी जैसे संगठन में भी आपको वह सम्मान नहीं मिल रहा, जिसके आप वास्तविक अधिकारी हैं – तो दिल से दुख होता है.
क्या यह सिर्फ़ विचारधारा का मामला है? या फिर सवाल यह है कि कहीं स्वर्ण जाति का होना ही आपके सम्मान में बाधा बन गया है? क्या भाजपा @BJP4Jharkhand अब स्वर्ण समाज को हाशिए पर रखना चाहती है?
आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था – नहीं बनाया.
आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था – नहीं बनाया.
यह सब देखकर लगता है कि जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है.
और यह सब मेरी आंखों के सामने हो रहा है, तो चुप रहना कठिन हो जाता है.
मैं कांग्रेस में हूँ, @INCIndia आप भाजपा में हैं – विचारधारा अलग हो सकती है.
पर रिश्ता तो वही है – बेटे का, और एक बेटा देखकर नहीं सह सकता कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को जीवन दे दिया, उसे ही आज पार्टी दरकिनार कर दे. अब बहुत हो गया. जहाँ सम्मान न मिले, वहाँ रुकने का क्या मतलब? आपका सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है. आप जैसे अनुभवी, विचारशील और ज़मीन से जुड़े नेता का अपमान केवल झारखंड ही नहीं, राजनीति का भी अपमान है.
आपका
डॉ. इरफान अंसारी
Write a Response