हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट करने वाले आलोक गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया. CM के निर्देश के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने एक्स प्रोफाइल पर शेयर कर मुख्यमंत्री से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसपर सीएम ने हजारीबाग पुलिस को निर्देश दिया.
क्रिकेट खेलते-खेलते विवाद, फिर हिंसा
यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. हरिनगर मोहल्ले में बच्चे खाली जगह पर क्रिकेट खेल रहे थे। उनके बीच हल्की-फुल्की कहासुनी हुई—जो बच्चों के खेल में सामान्य होता है. लेकिन इसी दौरान एक बच्चे के चाचा ने भतीजे के पक्ष में आकर दूसरे बच्चे पर हमला कर दिया. पीड़ित मयंक कुमार (11) स्थानीय निवासी अनिल प्रजापति का बेटा है. जब आरोपी बच्चे पर हाथ-पैर चलाता रहा, तब आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंचीं और उसे छुड़ाया. महिलाओं ने आरोपी को समझाया कि यदि शिकायत करनी है तो बच्चे के माता-पिता से बात होनी चाहिए, न कि किसी मासूम के साथ हिंसा.
मां ने FIR दर्ज कराई
घटना के बाद पीड़ित की मां संजू देवी ने बरही थाना में लिखित आवेदन देकर आलोक गुप्ता और उसकी भाभी कोमल गुप्ता पर नामजद प्राथमिकी कराई है. आवेदन में कहा गया कि मयंक अकेले खेल रहा था तभी आरोपी आया और किसी बहाने से उसकी पिटाई शुरू कर दी.



