झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना एक बार फिर चर्चा में है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है. हाल ही में दिवाली के मौके पर 15वीं किस्त जारी की गई थी, जिसके बाद महिलाओं को 16वीं किस्त का इंतजार था. अब यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि सरकार ने किस्त की राशि जारी कर दी है. पहले चरण में राज्य के 12 जिलों की लाभार्थी महिलाओं के खातों में आज से राशि जमा होना शुरू हो गया है. मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में नवंबर माह की राशि भेजी जाने लगी है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार से नवंबर महीने की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। लंबे समय से भुगतान का इंतजार कर रही महिलाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना से जरूरतमंद महिलाओं को नियमित आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे उनके दैनिक खर्चों में मदद मिल रही है और वे अधिक आत्मनिर्भर बन पा रही हैं।
इन जिलों में शुरू हुआ भुगतान
पहले चरण में जिन जिलों की महिलाओं को भुगतान मिल रहा है, उनमें रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, जमशेदपुर, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा शामिल हैं. इन जिलों में लाभार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पहले ही पूरा कर लिया गया था, इसलिए इन्हें प्राथमिकता दी गई है.
सरकार के अनुसार, शेष जिलों की महिलाओं को दूसरे चरण में राशि दी जाएगी. विभागीय सूत्रों का कहना है कि 20 दिसंबर तक राज्य की करीब 52 लाख महिलाओं के खातों में पूरी राशि भेज दी जाएगी.
ऐसे करें किस्त का स्टेटस चेक
- सबसे पहले मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “लॉगिन करें” विकल्प पर क्लिक करें.
- आवेदन संख्या, आधार नंबर या लॉगिन आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
- लॉगिन के बाद “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां आप 16वीं–17वीं किस्त से जुड़ा पूरा विवरण देख सकते हैं और यह जांच सकते हैं कि राशि आपके खाते में आई है या नहीं.



