'I Love Mohammad' विवाद पर बोले तेज प्रताप: "मेरे घर में है कुरआन शरीफ", RSS और तेजस्वी पर भी दी तीखी प्रतिक्रिया
- Posted on October 3, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 63 Views
-TsliYtIadH.jpg)
तेज प्रताप यादव ने 'I Love Mohammad' पोस्टर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे घर में कुरआन शरीफ की प्रति है और मैं पैगंबर मोहम्मद साहब का आदर करता हूं. कुछ लोग जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काकर समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं." तेज प्रताप ने खुद को गांधीवादी सोच का समर्थक बताया और कहा कि वह प्रेम, भाईचारे और सद्भाव की राजनीति में विश्वास रखते हैं.
RSS पर तीखा हमला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने संघ की आज़ादी के आंदोलन में भूमिका पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम में RSS की कोई भूमिका नहीं रही. हम महात्मा गांधी के सिद्धांतों को मानते हैं और उसी सोच के साथ राजनीति करना चाहते हैं."
तेजस्वी को दी ‘मर्यादा’ निभाने की सलाह
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "तेजस्वी को मेरे प्रति वैसा ही सम्मान दिखाना चाहिए जैसा लक्ष्मण ने श्रीराम के प्रति दिखाया. एक छोटे भाई को मर्यादा का पालन करना चाहिए." इसके साथ ही तेज प्रताप ने पार्टी के कुछ नेताओं को 'जयचंद' बताते हुए आरोप लगाया कि वे तेजस्वी को ग़लत सलाह देकर पार्टी को नुकसान पहुँचा रहे हैं.
फिर से लड़ेंगे महुआ से चुनाव
राजनीतिक भविष्य पर बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया कि वे अगला विधानसभा चुनाव महुआ सीट से ही लड़ेंगे. उन्होंने 2015 में इसी सीट से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. महुआ सीट तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट के पास है, ऐसे में आने वाले चुनावों में दोनों भाइयों की रणनीतियों और रिश्तों की अहमियत और भी बढ़ने वाली है.
Write a Response