घाटशिला उपचुनाव में छलके आंसू: भीड़ के बीच भावुक हुईं रामदास सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन ने महिलाओं से की खास अपील
- Posted on November 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 65 Views
Jharkhand: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अब पूरी तरह भावनात्मक रंग ले चुका है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की मौजूदगी में दिवंगत विधायक रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमणि सोरेन प्रचार मंच पर ही भावुक होकर रो पड़ीं. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपने बेटे और जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन को विजयी बनाने की भावनात्मक अपील की.
सूरजमणि को रोता देख कल्पना सोरेन ने उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने भी जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “एक महिला के लिए अपने पति को खो देना पूरे संसार के उजड़ जाने जैसा होता है. मां के सिंदूर का मिटना, साकम और सांखा-पोला का टूटना - यह पीड़ा केवल एक महिला ही गहराई से समझ सकती है.”
कल्पना सोरेन ने आगे कहा, “जब किसी महिला पर विपत्ति आती है, तो सबसे पहले हमारी ‘महिला शक्ति’ ही उसके आंसू पोंछती है. आज समय है कि हम सब मिलकर सोमेश सोरेन को मजबूत करें, ताकि रामदास दा का अधूरा सपना पूरा हो सके.”
गौरतलब है कि घाटशिला उपचुनाव में एक ओर बीजेपी ने चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि जेएमएम से सोमेश सोरेन मैदान में हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी घाटशिला में दो रैलियां कर चुके हैं.
इस पूरे घटनाक्रम ने प्रचार अभियान को पूरी तरह भावनात्मक बना दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जेएमएम अब इस उपचुनाव में जनता से जुड़ाव और संवेदना को अपना सबसे बड़ा हथियार बना रहा है, ताकि दिवंगत नेता रामदास सोरेन की विरासत को आगे बढ़ाया जा सके.
Write a Response