Ranchi: राजधानी के दीपाटोली स्थित आरुणी पब्लिक स्कूल में बुधवार को शानदार Annual Function का आयोजन हुआ. इस बार कार्यक्रम की थीम थी— “Incredible India”. बच्चों ने मंच पर भारत की झलक ऐसे दिखाई कि हर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गया. मंच पर देश की सांस्कृतिक विविधता, परंपराएं, लोक–कला और आधुनिक भारत—सबकुछ एक रंगारंग अंदाज़ में पेश किया गया. देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, नाटक, ग्रुप परफॉर्मेंस और मॉडर्न एक्टिविटी हर प्रस्तुति ने दर्शकों की तालियां बटोरीं. सुबह से ही स्कूल परिसर अभिभावकों और बच्चों से भरा नजर आया और हर चेहरा उत्साह से भरा था.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने कर दिया कमाल
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में तो बच्चों ने कमाल कर दिया. किसी ने स्वतंत्रता सेनानी का रूप लिया, कोई वैज्ञानिक बना, कोई सेना–पुलिस की वर्दी में दिखा, और कई बच्चों ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े किरदार निभाए. दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों ने तालियां बजाईं, तस्वीरें लीं, वीडियो रिकॉर्ड किए और हर बच्चे ने स्टार जैसा पल महसूस किया.
अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोडरमा विधायक और झारखंड की पूर्व मंत्री डॉ. नीरा यादव, पूर्व विधायक जीतूचरण राम, रांची के निवर्तमान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, उमेश राय, मनोज गोप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. अतिथियों ने बच्चों के प्रोत्साहन की सराहना की और स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के साथ सह–पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने की पहल की तारीफ की. कहा कि शिक्षा के साथ सह–पाठ्यक्रम गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. संवाद कौशल, प्रस्तुति और आत्मविश्वास—भविष्य की पढ़ाई और करियर की बुनियाद है. इसलिए स्कूल की यह पहल काबिले–तारीफ है.
स्टूडेंट्स को मिले मेडल और प्रमाण पत्र
समारोह के दौरान उन छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र दिए गए, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया. अंत में स्कूल प्राचार्य सोनी कुमारी और उप प्रचार्य उषा राज ने सभी अथितियों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को पहचान देना है. आरुणी पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन जारी रखेगा. स्कूल सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि भारतीय पहचान, राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक गर्व को मजबूत करने के लिए लगातार पहल करता रहेगा.



