रांची में पकड़ा गया ISIS का संदिग्ध आतंकी, पलामू से भी एक संदिग्ध अरेस्ट

  • Posted on September 10, 2025
  • By Bawal News
  • 146 Views
1001620511-mWzB9kVkcO.jpg

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर आतंकी गतिविधियों के कारण चर्चा में है. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज से दिल्ली पुलिस, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने असहर दानिश नाम के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई सामान बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि दानिश का लिंक ISISI संगठन से है. ऑनलाइन एप के जरिये देश विरोधी गतिविधि में कई लोगों के साथ जुड़ा हुआ था. साथ ही देश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. इसके साथ अभी और भी कई लोग जुड़े थे जिनकी भी तलाश जारी है.


बोकारो के पेटरवार का रहने वाला है असहर 


असहर दानिश बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है. लम्बे समय से रांची के लॉज में रह रहा था. इसकी गतिविधि की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. अब पुलिस इसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर दिल्ली जाएगी.


असहर के खिलाफ दिल्ली में दर्ज है मामला


रांची से पकड़े गए असहर दानिश के खिलाफ दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पाई. फिलहाल असहर और पलामू से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में कई खुलासा होने की संभावना है.


पलामू से भी एक संदिग्ध गिरफ्तार


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू में भी छापेमारी की है. यहां से एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक जाने की कोशिश में हैं.


 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response