सूर्या हांसदा के परिजनों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, एनकाउंटर की जांच के लिए दाखिल की क्रिमिनल रिट
- Posted on September 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 333 Views
-wz87UBaQjW.jpg)
Ranchi: गोड्डा पुलिस के एनकाउंटर में मारे गये सूर्या हांसदा के परिजनों ने न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पूरे मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल की है. याचिका में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव डीजीपी, गोड्डा एसपी, देवघर एसपी समेत अन्य अधिकारियों को पार्टी बनाया गया है. याचिका में पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की गई है.
गौरतलब है कि गोड्डा में 11 अगस्त को पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा मारा गया था. मुठभेड़ बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित ललमटिया धमनी पहाड़ में हुई थी. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के बाद परिजनों ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताते हुए जांच की मांग की थी. फिर बीजेपी, जेएलकेएम समेत कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को फर्जी बताया. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में एक टीम ने ललमटिया पहुंचकर जांच भी की. वहीं विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र में भी जोरशोर से सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला बीजेपी, जेएलकेएम ने उठाया था. नेताओं ने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा को थर्ड डिग्री टार्चर कर पुलिस ने लॉकअप में ही मार डाला और बाद में इसे एनकाउंटर बताया है. बीजेपी ने राजभवन से भी इसकी शिकायत करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
राष्ट्रीय जनजाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए अफसरों से जवाब मांगा है. इसी बीच बोरियो से सूर्या हांसदा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले लोबिन हेंब्रम ने भी सूर्या एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि वह अपराधी था या नहीं यह बाद की बात है. सूर्या को जब पुलिस पकड़ कर ले गई तो एनकाउंटर कैसे हो गया. उसके शरीर पर जले के जख्म के निशान कहां से आए.
Write a Response