नौवें दिन भी शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी लाल निशान पर
- Posted on February 17, 2025
- देश
- By Bawal News
- 272 Views
-MKIfZJwUHU.jpeg)
Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. नौवें दिन भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटकर 75,348.64 पर आ गया है, जबकि निफ्टी भी लाल निशान पर पहुंचा हुआ है. यह 196 अंक गिरकर 22,733.10 पर पहुंच गया है. इससे पहले आखिरी बार वर्ष 2011 में निफ्टी में इतनी लंबी गिरावट देखने को मिली थी. मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि एफआईआई की लगातार बिकवाली, भारतीय मुद्रा में कमजोरी और अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ जैसे कारणों से बाजार में जबरदस्त गिरावट आ गई है.
एशियाई बाजारों में कैसा है कारोबार?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.74 प्रतिशत ऊपर है, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.16 प्रतिशत गिरा और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.083 प्रतिशत चढ़ा.
स्टॉक में पेटीएम की काफी चर्चा
पेटीएम को संचालित करने वाली कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयर सोमवार को 2% की तेज़ी के साथ 739.30 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 47.08 हज़ार रुपए है. शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाले स्टॉक में पेटीएम की काफी चर्चा रही है. इसकी लिस्टिंग के समय स्टॉक की काफी बातें हुईं और अब यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से 66% नीचे है.
फार्मा शेयर ने की जोरदार खरीदारी
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जहां गिरावट देखने को मिली है वहीं दूसरी तरफ दमदार तिमाही नतीजे के दम पर फार्मास्यूटिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सुबह 10:50 में ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के शेयर 5.7 फीसदी की दमदार तेजी के साथ 1398 रुपए की उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं, हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयरों में हल्की प्रॉफिट बुकिंग नजर आई है. जिसके चलते सुबह 11:30 बजे पर ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर 3.71 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1372 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं.
किसे फायदा और किसे नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे, जबकि बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.
शुरुआती कारोबार में रुपये ने सीमित दायरे में किया कारोबार
विदेशी पूंजी की भारी निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार पांच पैसे की गिरावट के साथ 86.76 प्रति डॉलर पर आ गया. वहीं विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सीमित दायरे में ही रहा. यह 86.70 प्रति डॉलर पर खुला, फिर भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती सौदों में 86.68 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 86.76 प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर को छू गया.
Write a Response