लेखा लिपिक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने प्रमोशन में शिथिलता पर जताया आक्रोश

WhatsApp Image 2024-09-08 at 23.09.27-7GVIlE9HwG.jpeg

रांची : झारखंड राज्य लेखा लिपिक संघ के राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में पिछले राज्य सम्मेलन के फाइनेंशियल रिपोर्ट एवं कनीय लेखा लिपिक को नियुक्ति की तिथि से 2800 ग्रेड पे संबंधित याचिका में विधिक खर्चे में सहयोग की स्वीकृति दी गई. बैठक में नियुक्ति की तिथि से ग्रेड पे 2800 एवं बिहार की तरह न्याय निर्णय के आलोक में प्रथम एसीपी लेखा पदाधिकारी के वेतनमान 6500- 10500 एवं द्वितीय एसीपी वरीय लेखा पदाधिकारी के वेतनमान 10000- 15200 में देने के लिए संघ के स्तर से सांगठनिक एवं विधिक कार्यवाही के संबंध में निर्णय लिया गया. प्रोन्नति में विभागीय शिथिलता एवं नियम से अलग हटकर टंकण परीक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया गया. ट्रांसफर-पोस्टिंग, लंबित एमएसीपी, वेतन निर्धारण सत्यापन, कार्य आवंटन सहित विभिन्न विषयों पर बैठक में विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्रा ने किया.

 

बैठक में ये थे मौजूद

 

बैठक में झारखंड राज्य के विभिन्न जिले एवं विभिन्न कार्य विभाग यथा पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग से संबंधित संघ के राज्य स्तरीय कमेटी के निर्वाचित पदाधिकारी एवं आमंत्रित लेखा लिपिकों ने हिस्सा लिया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनीश कुमार शाही, मनोज कुमार, अवनीश कुमार सिन्हा, राघवेंद्र चंद्रदेव, प्रवीण कुमार त्रिवेदी, ललित नारायण, अमरेश कुमार, अमर कुमार सिंह, भीष्म नारायण सिंह, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार झा, राहुल कुमार, बृजेश कुमार झा, अनवर सलाम, संपद कुमार महतो, विजय कुमार निराला, रंजीत कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार झा, गजेंद्र कुमार, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, राकेश कुमार मौजूद थे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response