दिल्ली से मुंबई और रांची तक स्पेशल सेल की छापेमारी: ISIS से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और केमिकल IED बरामद
- Posted on September 11, 2025
- देश
- By Bawal News
- 64 Views
-Vbbi7vU3qG.jpg)
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल करते हुए ISIS से प्रेरित मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. दिल्ली, मुंबई और रांची में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में अब तक कुल 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आतंकी दिल्ली में केमिकल बम के जरिए बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे.
तीन राज्यों में चला ऑपरेशन, हथियार और विस्फोटक बरामद
इस ऑपरेशन के तहत बुधवार को सबसे पहले तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. आफताब और सूफियान नाम के दो संदिग्धों को दिल्ली से पकड़ा गया, जो मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं. इनके पास से हथियार और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान मिला है. तीसरे आरोपी असहर दानिश को रांची (झारखंड) से गिरफ्तार किया गया, जिसके ठिकाने से केमिकल IED तैयार करने के उपकरण बरामद किए गए. इसके बाद देर रात हुई कार्रवाई में पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिससे गिरफ्तार आतंकियों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
ISIS के स्लीपर सेल का हिस्सा थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये सभी आतंकी ISIS के स्लीपर सेल का हिस्सा थे. उनका मकसद न सिर्फ आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था, बल्कि ISIS के लिए नए सदस्यों की भर्ती करना भी था. इस नेटवर्क के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में माहिर हैं और ये देश के अलग-अलग हिस्सों में हमले की फिराक में थे.
दिल्ली को बनाया था निशाना
स्पेशल सेल के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल खासतौर पर दिल्ली को निशाना बनाकर हमला करना चाहता था. पकड़े गए आतंकियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस का मानना है कि इस मॉड्यूल के कई और सदस्य हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.
आगे हो सकते हैं और खुलासे
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ और अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं और देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस कामयाब ऑपरेशन से एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सका है.
Write a Response