पहलगाम अटैक के 3 संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी, सोशल मीडिया पर भी 4 संदिग्धों की तस्वीर वायरल
- Posted on April 23, 2025
- देश
- By Bawal News
- 172 Views

पहलगाम आतंकी हमले के 3 संदिग्ध आतंकियों की स्केच जारी की गई है. सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं. हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. वहीं पाकिस्तान ने इस हमले से पल्ला झाड़ लिया है. वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है.
सुरक्षा एजेंसियों के पास कई दिन से थी तस्वीर
उधर सोशल मीडिया पर भी 4 संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर वायरल हो रही है इनके नाम हैं- आदिल गुरी, आसिफ शेख, सुलेमान और अबू तल्हा है. आसिफ को फौजी के नाम से भी जाना जाता है. बताया जा रहा है कि इन चारों ने हमला करने से पहले ये तस्वीर खिंचवाई थी. यह भी बताया गया है कि इन चारों की फोटो सुरक्षा एजेंसी के पास पिछले एक महीने से थी और विभाग ने इनके खिलाफ अलर्ट भी जारी किया था. कहा जा रहा था कि ये ग्रुप घुसपैठ के जरिए कश्मीर में घुसा था.
पुलवामा अटैक के बाद दूसरा बड़ा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है. पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे. वहीं कल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे. मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं.
Write a Response