दुम्मा में श्रावणी मेले का शुभारंभ, 9 अगस्त तक लाखों श्रद्धालु करेंगे बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक
- Posted on July 10, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 85 Views
-0FP7BFP4nW.jpg)
Deoghar: देवघर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का दुम्मा में आज भव्य शुभारंभ हुआ. प्रवेश द्वार दुम्मा में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के संयुक्त रूप से श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. समारोह में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद निशिकांत दुबे, नलिन सोरेन, विधायक सरेश पासवान, उदय शंकर, देवेंद्र कुंवर और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे. राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक एक माह चलेगा.
सहायता केंद्रों में श्रद्धालुओं को मिलेगी मदद
मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुविधा-संपन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मेला व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचना सहायता केन्द्रों से संपर्क करें. यह मेला न सिर्फ धार्मिक महत्व का है, बल्कि देवघर की सांस्कृतिक गरिमा का परिचायक भी है.
एक महीने तक स्पर्श पूजा बंद
श्रावणी मेले में हर साल देश-विदेश से 60 से 70 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. झारखंड सरकार और जिला प्रशासन ने मेले को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. खास बात यह है कि इस बार श्रावण मास के दौरान बाबा मंदिर में VIP, VVIP दर्शन की सुविधा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मेले के दौरान एक माह तक स्पर्श पूजा बंद रहेगी और श्रद्धालु अरघा के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे. साथ ही मेले की निगरानी के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
Write a Response