रांची में सेक्स रैकेट का खुलासा: होटलों से घरों तक होती थी हॉस्टल में रह रही युवतियों की सप्लाई
- Posted on September 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 96 Views
-1lziS0Iqe5.jpg)
Ranchi: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्द्धमान कंपाउंड में ओम गर्ल्स हॉस्टल से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुख्य सरगना की पहचान रामगढ़ जिले के नया सराय निवासी मो. मोजेबुल रहमान के रूप में हुई है, जबकि उसकी सहयोगी हजारीबाग के दारू की रहने वाली वीणा देवी है.
पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिलीं. मोजेबुल ने स्वीकार किया कि वह पश्चिम बंगाल से युवतियों को रांची लाता था और उन्हें होटलों व ग्राहकों के घरों तक पहुंचाता था. ग्राहकों से मिलने वाली राशि में से 50% कमीशन काटकर बाकी रकम वह कोलकाता निवासी सुमन दा उर्फ राजू को भेजता था.
पुलिस ने रविवार को ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर 11 लड़कियों को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर मोजेबुल और वीणा को भी गिरफ्तार किया गया. लालपुर थानेदार रूपेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 7 अन्य की तलाश जारी है.
एजेंट नेटवर्क के जरिए चलता था रैकेट
मोजेबुल और वीणा ने योजनाबद्ध तरीके से देह व्यापार का यह धंधा खड़ा किया था. उन्होंने इसके लिए 5 एजेंट बनाए थे—जिनमें कचहरी चौक स्थित सनराइज होटल का मैनेजर रंजीत, मुनीर, रवि, राहुल और राजन शामिल हैं. ये सभी मोजेबुल से संपर्क में रहते थे और उसके निर्देश पर ग्राहकों तक लड़कियां पहुंचाते थे.
हॉस्टल में बिना दस्तावेज के रह रही थीं लड़कियां
जांच में यह भी सामने आया है कि मोजेबुल ने पश्चिम बंगाल से लाई गई लड़कियों को ओम गर्ल्स हॉस्टल में बिना किसी वैध कागजात के ठहराया था. पूछताछ में उसने बताया कि हॉस्टल संचालक रवि कुमार सिंह को प्रति लड़की रोजाना ₹400 किराया दिया जाता था.
अब तक की पुलिस कार्रवाई:
- ओम गर्ल्स हॉस्टल से 11 लड़कियां गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी मोजेबुल रहमान और सहयोगी वीणा देवी गिरफ्तार
- कुल 13 गिरफ्तारियां
- 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
- 7 आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस रैकेट के तार अन्य शहरों या राज्यों से तो नहीं जुड़े हैं.
Write a Response