विधानसभा, कैबिनेट और सरकार पर सारा आरोप आप ही लगाइयेगा सरयू बाबू ? जानिये स्पीकर क्यों हुए नाराज विधायक से
- Posted on March 10, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 405 Views
-BkcE6Eeyui.jpg)
रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सदन की कार्यवाही के दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से नाराज हो गये. खीजते हुए स्पीकर ने कह दिया. ‘’सारा आरोप आप ही लगाइयेगा सरयू बाबू ? विधानसभा पर, मंत्रिमंडल पर और सरकार पर सारा आरोप आप ही लगाइयेगा ? ऐसा नहीं हो सकता है.’’ दरअसल विधायक सरयू राय ने सदन में ध्यानाकर्षण सूचना के तहत जमशेदपुर औद्योगिक नगरी को लेकर जारी अधिसूचना पर एक सवाल उठाया था.
इस सवाल पर विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू जवाब दे रहे थे, लेकिन विधायक जवाब से संतुष्ट नहीं हो रहे थे और फिर एक के बाद एक सवाल करते जा रहे थे. इसपर स्पीकर ने कहा कि सदन में कई विधायकों के सवाल हैं. एक प्रश्न पर तीन पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार विधायकों को होता है, लेकिन आपने (सरयू राय) 3 से अधिक पूरक पूछ लिए फिर भी संतुष्ट नहीं हो रहे हैं.
सरयू राय ने सवाल उठाया था कि झारखंड सरकार ने अधिसूचना के जरिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विभिन्न वार्डों को औद्योगिक नगर के रूप में घोषित किया है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (क्यू) और झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2000 की धारा 481 (3) के प्रावधानों के तहत औद्योगिक नगरी के निगरानी के लिए जिला के प्रभारी मंत्री या स्थानीय मंत्री की अध्यक्षता में औद्योगिक नगरी समिति का गठन किया गया है. जबकि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 581 (3) के तहत औद्योगिक नगरी समिति की निगरानी के लिए बनने वाली कमेटी का अध्यक्ष उपायुक्त होंगे.
उन्होंने कहा कि समिति गठनत करने अधिसूचना नियम के विरूद्ध है और तत्काल रद्द किया जाना चाहिए. इस सवाल पर विधायक ने कई पूरक सवाल पूछे और मंत्री ने जवाब भी दिया. विधायक आखिर तक जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. तब स्पीकर ने बीच का रास्ता निकाला और विधायक को मंत्री के साथ बैठकर इसपर सभी पहलुओं पर चर्चा करने को कहा.
Write a Response