गोमिया की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी रांची से सकुशल बरामद, 2 अक्टूबर से थीं लापता
- Posted on October 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 744 Views

Bokaro: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की पलिहारी-गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी, जो 2 अक्टूबर से रहस्यमय तरीके से लापता थीं, को रांची से सकुशल बरामद कर लिया गया है. रांची पुलिस की मदद से बोकारो पुलिस ने यह कार्रवाई की. बता दें कि 25 वर्षीय सपना कुमारी जिले की सबसे कम उम्र की मुखिया हैं और वर्ष 2022 में पहली बार चुनाव जीतकर यह पद संभाला था.
लापता होने की पूरी कहानी
सपना कुमारी गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे घर लौटी थीं. उस समय तेज बारिश हो रही थी. उन्होंने छाता लिया और यह कहकर बाहर निकल गईं कि किसी बैठक में जा रही हैं और जल्दी लौटेंगी. लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटीं. देर रात तक परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मुखिया का मोबाइल फोन घर में ही बंद पड़ा था और उस वक्त उनका दो साल का बेटा घर में सो रहा था. आखिरकार परिजनों ने गोमिया थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
जांच में मिले अहम सुराग
पुलिस जांच में यह सामने आया कि सपना कुमारी घर से पैदल निकली थीं और ललपनिया की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लेकर किसी को कॉल किया था. कुछ देर बाद एक युवक या परिचित उन्हें लेने आया और वे उसके साथ चली गईं. यह भी कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति उनका रिश्तेदार हो सकता है.
पुलिस जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा
गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने जानकारी दी कि सपना को सुरक्षित रांची से बरामद कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा कि आखिर सपना कुमारी किन परिस्थितियों में घर से अचानक गायब हुई थीं.
राजनीति में तेजी से बढ़ाया कद
सपना कुमारी ने साल 2022 में राजनीति में कदम रखते हुए सुनीता देवी को 19 वोटों से हराकर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की थी. अपने सक्रिय जनसंपर्क और कामकाज के चलते वे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो चुकी थीं. फिलहाल सपना कुमारी की बरामदगी ने परिवार और ग्रामीणों को राहत दी है, लेकिन घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब आने वाले दिनों में पुलिस जांच से सामने आएंगे.
Write a Response