रिटायर्ड फौजी पाकिस्तान से जंग को तैयार, टेरिटोरियल आर्मी भी स्टैंडबाय पर, बांग्लादेश बॉर्डर में तनाव बढ़ने के बाद मेघालय में 2 महीने तक नाइट कर्फ्यू

  • Posted on May 9, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 217 Views
WINE 2-A - 2025-05-09T142822.695-g3ZbtUcIml.jpg

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. युद्ध के हालात बने हुए हैं. इस बीच भारतीय सेना के कई रिटायर्ड अधिकारियों ने सेना प्रमुख को पत्र लिख कर जंग जैसे हालातों में एक्टिव ड्यूटी के लिए वॉलंटियर करने की पेशकश की है, वहीं दूसरी तरफ, टेरिटोरियल आर्मी को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया. आपात स्थिति में उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है. पाकिस्तानी हमले को लेकर राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं. वहीं आज चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है. जहां चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है, वहीं अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है.


बीएसफएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया


तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान की धनधार पोस्ट पर फायरिंग की गई. उधर LoC पर पुंछ इलाके में लगातार पाकिस्तानी सेना फायरिंग कर रही है. पुंछ समेत जम्मू-कश्मीर में 17 सिविलियंस की मौत हुई. इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी. गृहमंत्री भी BSF, CISF के अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. 


दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों पर बढ़ी सुरक्षा


भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बाजार, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं. 
 
50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराये गये


इससे पहले भारतीय सेना ने गुरुवार रात LoC और IB पर एक बड़ा ऑपरेशन किया. यह ऑपरेशन ड्रोन को मार गिराने के लिए था. सूत्रों ने बताया कि सेना ने 50 से ज़्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए. पाकिस्तान ने कई ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की थी. इसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया. पाकिस्तान अलग-अलग जगहों से ड्रोन भेज रहा था. भारतीय सेना की एयर डिफेन्स यूनिट ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट जैसे इलाकों में ड्रोन को निशाना बनाया.


बांग्लादेश बॉर्डर पर भी बढ़ा तनाव


भारत और पाकिस्तान सीमा पर बिगड़ते हालातों के बीच उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में 2 महीने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मेघालय की सरकार ने यह फैसला बांग्लादेश बॉर्डर पर तनाव बढ़ने के कारण लागू किया है. मेघालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत पूर्वी खासी घाटी के जिलों में रात को कर्फ्यू लगाया जाएगा. बांग्लादेश सीमा से 1 किलोमीटर की दूरी तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा. ईस्ट खासी हिल्स के जिला मजिस्ट्रेट IAS आर.एम.कुर्भ ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 8 मई 2025 से अगले 2 महीने तक बांग्लादेश सीमा से 1 किलोमीटर के क्षेत्रफल में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response