कल और परसों के लिए बदल गया है रांची का ट्रैफिक प्लान, जाम से बचना चाहते हैं तो पढ़ें पूरी खबर
- Posted on February 13, 2025
 - झारखंड
 - By Bawal News
 - 524 Views
 
                                रांची : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. राष्ट्रपति 14 फरवरी को बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, वहीं राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की गई है. इस संबंध में रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने आदेश जारी किया है. साथ ही मैट्रिक परीक्षार्थियों और हवाई यात्रियों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर 14 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 7:00 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी वर्जित किया गया है.
कल यह मार्ग रहेंगे बंद
 कल दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कांके, रातू, दलादली, काठीटांड़ और काठीटांड़ की ओर जाने वाले वाहन शहर के मुख्य मार्ग लालपुर रोड और कांटाटोली होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रांची वासियों को एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक और राजभवन मोड़ तक सड़कों का कम से कम उपयोग करने की अपील की गई है.
कांके रोड, रातू रोड, काठीटांड़ से शहर की ओर आने वाले सभी वाहन कांके रिंग रोड, लालपुर चौक और कांटाटोली रोड होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
15 फरवरी की ट्रैफिक व्यवस्था
शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. जमशेदपुर से आने वाले सभी बड़े वाहन, जिन्हें पलामू की ओर जाना है, वे रामपुर रिंग रोड से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. हजारीबाग से आने वाले बड़े वाहन, जिन्हें पलामू गुमला की ओर जाना है, वे नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं मुड़कर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
एयरपोर्ट यात्रियों और मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले सभी यात्रियों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. यात्रियों से एक से डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है. 15 फरवरी को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे और दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
                  
            
         
                                                                                                        
                            
                            
Write a Response