रांची के पंचम महतो ने की पूरी जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted on August 16, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 133 Views
-eREnZkSJ8m.jpg)
Puri: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश के आरोप में रांची के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंचम महतो नाम का यह युवक मंदिर के दक्षिणी हिस्से में लगभग 5 से 7 फुट ऊपर तक चढ़ चुका था, तभी जगन्नाथ मंदिर पुलिस के कर्मियों ने उसे रोक लिया. फिलहाल पंचम से सिंहद्वार पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपी मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.
धमकी के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ओडिशा के गंजाम जिले का एक व्यक्ति मंदिर पर चढ़ गया था, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंता बढ़ गई थी. वहीं पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर में 13 अगस्त को बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर एक व्यक्ति ने ‘‘धमकी भरे संदेश’’ लिख दिए थे. इससे 12वीं शताब्दी के इस प्रसिद्ध मंदिर की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
मंदिर के अंदर और बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
फिलहाल पुलिस पंचम महतो के मंदिर में चढ़ने के प्रयास के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. पुरी के एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने बताया कि, आज जब मंदिर में भारी भीड़ थी, तभी युवक ने मंदिर के बेहरन द्वार के पास मंदिर पर चढ़ने की कोशिश की. जगन्नाथ मंदिर के पुलिसकर्मियों ने उसे देखकर पकड़ लिया. पंचम के आधार कार्ड सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है. फिलहाल मंदिर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Write a Response