विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले हटाये गये रांची डीसी, वरूण रंजन नये उपायुक्त

रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को स्थानांतरित करते हुए राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) का सीईओ बनाया गया है. उनकी जगह पर JIIDCO के एमडी वरुण रंजन को रांची का डीसी बनाया गया है.

images-GwWF7MS17A.jfif

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को स्थानांतरित करते हुए राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) का सीईओ बनाया गया है. उनकी जगह पर JIIDCO के एमडी वरुण रंजन को रांची का डीसी बनाया गया है. वरूण रंजन इससे पहले धनबाद के डीसी थे, लेकिन पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कोताही बरतने पर उन्हें हटा दिया गया था. वहीं जेएसएलपीएस के सीएमडी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को स्थानांतरित करते हुए मनरेगा आयुक्त बनाया गया है.

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response