हेमंत कैबिनेट के 12वें मंत्री बने रामदास सोरेन, राजभवन में ली शपथ
- Posted on August 30, 2024
 - राजनीति
 - By Bawal News
 - 631 Views
 
राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई. रामदास सोरेन हेमंत सोरेन कैबिनेट में 12वें मंत्री बने हैं.
                                रांची: घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई. रामदास सोरेन हेमंत सोरेन कैबिनेट में 12वें मंत्री बने हैं. उन्हें चंपई सोरेन की जगह पर मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव के अलावा कई नेता मौजूद रहे.
थोड़ी देर में चंपई होंगे बीजेपी में शामिल
उधर पूर्व सीएम चंपई सोरेन आज बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. धुर्वा मैदान में सदस्यता का समारोह का आयोजन काफी भव्य तरीके से हो रहा है. झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा दोनों ही समारोह में मौजूद रहेंगे.
                  
            
         
                                                                                                        
                            
                            
Write a Response