अमन साहू गैंग के राहुल सिंह की धमकी: झारखंड-बंगाल में 'मैनेजमेंट' के बिना कंपनियां नहीं चला सकेंगी कारोबार
- Posted on September 29, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 846 Views
-c8jRQfv0Iu.jpg)
अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग की कमान संभालने का दावा करने वाले राहुल सिंह ने सोशल मीडिया के ज़रिए कंपनियों को धमकी भरा संदेश जारी किया है. खुद को "आजाद सरकार" कहने वाले राहुल ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं की जिम्मेदारी ली है. उसका कहना है कि ये हमले जान लेने के लिए नहीं, बल्कि कंपनियों को चेतावनी देने के लिए किए गए थे.
देवघर की फायरिंग को बताया ‘संदेश’
राहुल सिंह ने देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित अलोन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर हुई फायरिंग को अपनी करतूत बताया. उसके मुताबिक, कंपनी के अधिकारी योगेश कात्याल और अन्य को सिर्फ “संदेश” देने के लिए निशाना बनाया गया था.
धनबाद और कोलकाता की वारदातों की भी ली जिम्मेदारी
गैंग ने दावा किया कि धनबाद में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट पर हमला भी उसी की योजना थी. इसी तरह, कोलकाता में गोदावरी कमोडिटीज लिमिटेड के दफ्तर में हुई फायरिंग के लिए भी गैंग ने जिम्मेदारी ली है. इस हमले का सीधा आरोप कारोबारी इंद्राज भूटोरिया पर लगाते हुए, उसे निशाना बनाने की बात कही गई.
'मैनेजमेंट' के बिना नहीं चलेगा कारोबार
गैंग ने साफ तौर पर कहा है कि झारखंड, बंगाल या किसी भी राज्य में अब कोई भी कंपनी "मैनेजमेंट" के बिना काम नहीं कर सकेगी. राहुल सिंह ने चेतावनी दी कि अगर कारोबारी गैंग के बनाए नियम नहीं मानेंगे, तो उन्हें कहीं भी ढूंढकर सबक सिखाया जाएगा.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती
इन घटनाओं और सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. अब देखना होगा कि पुलिस इस नए गैंग लीडर पर लगाम कब और कैसे लगाती है.
Write a Response