Ranchi: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र से फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है. बालालौंग निवासी बबलू प्रसाद उर्फ बबलू सोनी के घर देर रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार, फायरिंग का मकसद बबलू सोनी और उनके परिवार को डराना था.
पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, करीब दस दिन पहले बबलू सोनी से राहुल सिंह गैंग के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर विदेश से अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए तीन से चार बार कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसी धमकी के बाद यह फायरिंग की घटना सामने आई है.
बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो युवक बाइक पर सवार होकर बबलू सोनी के घर के पास पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में मिले खोखे और बाइक
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने बबलू सोनी के घर के पास से छह खोखे बरामद किए हैं. वहीं अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन रात का समय और घना कोहरा होने के कारण पहचान नहीं हो सकी.
खेत से बरामद हुई काली बाइक
इसके अलावा बालालौंग से कुछ दूरी पर बचेया रोड के पास एक खेत से काले रंग की एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस को आशंका है कि फायरिंग करने वाले अपराधियों ने इसी बाइक का इस्तेमाल किया और वारदात के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गए. बबलू सोनी ने इस मामले में नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस रंगदारी की मांग और फायरिंग की पूरी घटना की जांच कर रही है.



