आज आएंगी राष्ट्रपति, शाम 5 बजे से राजधानी में वाहनों का परिचान बंद, ये हैं वैकल्पिक रूट

राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम भी तैनात होगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास अवैध पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा और केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

1000976853-Ls4Yp3bucc.jpg

रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.  आज शाम पांच बजे से रात के 8:30 बजे तक सभी बड़ी, छोटी मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों पर रोक नहीं है. वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छह आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति आज एयरपोर्ट से एचइसी गेट, हरमू बाइपास व रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगी. वहीं,  कल नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर जायेंगी. यहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद सदाबहार चौक से कुसई कॉलोनी, पुराना हाइकोर्ट भवन डोरंडा व हिनू होते हुए एयरपोर्ट जायेंगी.

 

आज का रूट प्लान

 

आज राजधानी में शाम 5:00 बजे से रात 8:30 बजे तक छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहन, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

रातू के काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन कांके की ओर से रिंग रोड होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं

एचइसी गेट से लेकर अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक व हॉटलिप्स चौक तक के मार्ग का उपयोग उक्त समय में कम से कम करने की सलाह दी गयी है.

आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट और बंद किया जा सकता है.

 

कल का रूट प्लान

 

20 सितंबर को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू पुल एवं कडरू पुल से मेकन चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

रांची शहर में सुबह 8:00 बजे से 12:30 बजे तक छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहनों, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

दुर्गा सोरेन चौक से लेकर रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़े वाहनों, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों एवं आकस्मिक वाहनों को छोड़ कर.

सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक, घाघरा रोड होते हुए जैप-वन के कमांडेंट आवास चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा.
जमशेदपुर व बुंडू की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से दाहिने लेकर टाटीसिलवे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.

रांची से जमशेदपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिने लेकर टाटीसिलवे होते हुए रिंग रोड के रास्ते गंतव्य तक जायेंगे.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response