प्रशांत किशोर का चिराग पासवान को ऑफर – पार्टी जन सुराज में मिलाओ, मिलेगा पूरा सम्मान
- Posted on October 9, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 122 Views
-XCPBfvq2uu.jpg)
NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब चिराग पासवान और जीतन राम मांझी आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, तो दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता के सहारे 15 सीटों की मांग रख दी है. इस सियासी घमासान के बीच अब विपक्ष भी एक्टिव हो गया है और मौके का फायदा उठाने में जुट गया है.
जन सुराज पार्टी का बड़ा ऑफर
एनडीए में बढ़ती खींचतान के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने चिराग पासवान को एक चौंकाने वाला प्रस्ताव दिया है. अब तक दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर सीधे हमले करने से परहेज किया है, लेकिन जैसे ही चिराग की नाराजगी की खबर सामने आई, जन सुराज ने चिराग की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया.
उदय सिंह का खुला प्रस्ताव
जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने चिराग पासवान को खुला ऑफर देते हुए कहा, "हम गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं, न ही कोई सहमति है और न ही होगी. हम बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे. हां, अगर चिराग पासवान अपनी पार्टी का विलय जन सुराज में करते हैं, तो उनका स्वागत है."
"जितना सम्मान जन सुराज में मिलेगा, उतना एनडीए में नहीं"
उदय सिंह ने आगे कहा, "हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि जितना सम्मान उन्हें जन सुराज में मिलेगा, उतना ना तो उन्हें एनडीए में कभी मिला है, न मिल सकता है. भले ही वो केंद्रीय मंत्री क्यों न हों, लेकिन जो आत्मसम्मान और संतुष्टि उन्हें जन सुराज में मिलेगी, वो एनडीए में नहीं मिल सकती."
इस बयान के बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या चिराग पासवान एनडीए से नाराज होकर कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं या यह प्रस्ताव सिर्फ जन सुराज की एक रणनीतिक चाल है?
Write a Response