पवन सिंह नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, एक्स पर पोस्ट कर किया ऐलान
- Posted on October 11, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 224 Views
-jPidkv2rF0.jpg)
भोजपुरी के मशहूर गायक और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद नहीं है और वह केवल पार्टी का सच्चा सिपाही बने रहना चाहते हैं. यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट के जरिए किया. एक्स पर उन्होंने लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज से बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”
अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले थे
पवन सिंह ने बीते दिनों बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा के साथ उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. जिसके बाद राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि पवन सिंह आरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब उनके खुद के पोस्ट ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.
ज्योति सिंह के साथ विवाद सुर्खियों में
उधर पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. गुरुवार को पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवादों पर खुलासा किया था. कहा था कि मेरी पत्नी से जो विवाद चल रहा है, वह सारी बातें कोर्ट में चल रही है. कोर्ट में मामला चल रहा है, जो तय होगा, वहीं मेरे लिए मान्य होगा. पांच अक्टूबर को जब वह लखनऊ स्थित मेरे आवास पर आईं तो उससे पहले भी तो वह दो महीने, तीन या छह महीने के दौरान आ सकती थीं. मुझे संपर्क कर सकती थीं. लेकिन, उन्होंने चुनाव के वक्त ऐसा किया. एक ओर चुनाव आयोग बिहार चुनाव की घोषणा करता है, उसी समय इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है.
Write a Response