लाहौर से करांची तक धमाकों से दहला पाकिस्तान, एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद. भारत ने नाकाम की 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की नापाक साजिश

  • Posted on May 8, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 199 Views
WINE 2-A - 2025-05-08T160809.833-1t0hPpMRvx.jpg

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तबाही मचा दी है. लहौर से लेकर करांची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी तक धमकों से दहल गया है. भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी बौखलाहट में एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. इंडियन फोर्स बी लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है. खबर है कि पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो चुका है. पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम के मुख्यालय-9 वायु रक्षा मिसाइल लांचरों को भारी क्षति पहुंची है. 

पाकिस्तान के 6 बड़े शहरों में ड्रोन हमले


लाहौर और करांची सहित 6 बड़े शहरों में ड्रोन हमलों की पुष्टि ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है. कराची के आर्मी बेस पर हुए धमाके के बाद पूरे क्षेत्र को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब तक कराची, लाहौर, गुंजरावाला, चकवाल, घोटकी और उमरकोट में कुल 12 ड्रोन धमाके हो चुके हैं, जिससे कई इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक करांची के एक आर्मी बेस पर ड्रोन हमला हुआ, जिसके बाद सेना ने इलाके को सील कर लिया है. ब्लास्ट के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है और सेना ने पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.


भारत ने पाक के डिफेंस रडार को बनाया निशाना


भारत ने पाकिस्तान की तरफ से बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने जम्मू, अवंतीपोरा, अमृतसर, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा, चंडीगढ़ समेत 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश की थी. भारत की तरफ से जवाबी हमले में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराया है. आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. 


झूठी खबर फैला रहा पाकिस्तान


उधर ऑपरेशन सिंदूर में भारी तबाही के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार भारत के खिलाफ गलत सूचनाएं फैला रहा है. उसने झूठी खबर फैलाई कि भारत के 5 जेट को मार गिराया है, लेकिन इस झूठ की पोल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ही खोल दी. 

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response