Pahalgam Attack Update: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट, गुजरात में 500 बांग्लादेशी गिरफ्तार, धनबाद से 4 संदिग्ध हिरासत में लिए गये
- Posted on April 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 204 Views

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अबतक 6 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट कर गिरा दिये गये हैं. जिन आतंकियों के घर गिराये गये हैं उनमें लश्कर का आसिफ शेख, हारिस अहमद आदिल ठोकेर,, जैश का अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है. उधर भारत की सख्ती से डरकर TRF ने अब अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है, जबकि हमले के बाद सबसे पहले TRF ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह भी LoC पर फॉरवर्ड भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की. इंडियन आर्मी की ओर से भी फायरिंग का जवाब दिया गया. इन सबके बीच देश के अलग-अलग शहरों से संदिग्धों और घुसपैठियों की गिरफ्तारी भी जारी है. आज सुबह गुजरात के सूरत और अहमदाबाद शहर से 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया.
वासेपुर से 4 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
पहलगाम आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद भी पहुंच चुकी है। शनिवार सुबह से एटीएस की टीम धनबाद के वासेपुर सहित कई इलाकों में सक्रिय हो गई है. माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के तार धनबाद से जुड़ सकते हैं. एटीएस की टीम ने सबसे पहले वासेपुर के नूरी मस्जिद के पास पहुंचकर जांच की. इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी, वासेपुर बायपास रोड और कई अन्य इलाकों में दबिश दी गई. धनबाद टाउन के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया गया. सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने पूछताछ के लिए 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
आतंकी हमले के खिलाफ मुसलमानों का प्रदर्शन
आतंकी हमले के विरोध में पूरे जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा, रजा एकेडमी ने भी इस हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो लोग आतंक फैलाते हैं, वे सिर्फ आतंकवादी होते हैं. उनका कोई मजहब नहीं होता, कोई धर्म नहीं होता. वे इंसानियत के दुश्मन हैं. ऐसे लोगों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जो देश इन आतंकवादियों को छिपाता है, पैसा और हथियार देता है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा, रजा एकेडमी और कई दूसरी तंजीमों ने आतंकी हमले का विरोध करते हुए मोदी सरकार से सरहद पार के आतंकवादी कैंपों को पूरी तरह से नष्ट करने की मांग की.
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की
उधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की घबराहट बढ़ी हुई है. आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर हो रहे चौतरफा हमलों से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. इस बीच उसने नया पैंतरा अपनाया है. पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग की है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जांच में सहयोग करेगा. पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच कराई जानी चाहिए.
पटना में दो संदिग्ध हिरासत मे लिए गये, पूछताछ के बाद छोड़ा
शुक्रवार देर रात खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि स्केच में दिख रहे दो संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरे पटना शहर में देखे गए हैं. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई और तीन टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, फ्रेजर रोड और होटल गली में घंटों तलाशी ली. अंत में फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट से युवकों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद सामने आया कि तीनों युवक दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं. पुलिस को शक इसलिए हुआ क्योंकि दो युवकों का चेहरा जारी किए गए स्केच से काफी हद तक मेल खा रहा था. साथ ही, इन युवकों को डाकबंगला चौराहे के पास संदिग्ध तरीके से फोटो खींचते देखा गया था. पूछताछ और स्थानीय थाने से सत्यापन के बाद तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया.
Write a Response