Operation Shivshakti: घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने किया ढेर
- Posted on July 30, 2025
- देश
- By Bawal News
- 231 Views
-pvoYTeU9ml.jpg)
J&K: जम्मू-कश्मी के पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत यह कार्रवाई की गई है. सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “घुसपैठ करने की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई और लगातार गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. घटनास्थल से 3 हथियार भी बरामद किए गए हैं.”
ऑपरेशन जारी है
व्हाइट नाइट कोर ने बताया, पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ शुरू किया गया. त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. सेना ने बताया, “हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित और समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा. ऑपरेशन जारी है.
ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकी मारे गये थे
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना लगातार अभियान चला रही है. 'ऑपरेशन महादेव' के बाद 'ऑपरेशन शिवशक्ति' चलाया गया. इन दोनों ऑपरेशनों में पिछले 3 दिनों में कश्मीर में 5 आतंकी मारे जा चुके हैं. जबकि 2 की तलाश की जा रही है. दो दिन पहले सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के जरिए 3 आतंकियों को मार गिराया था और आतंकियों का कनेक्शन पहलगाम आतंकी हमले से था.
Write a Response