थानों से हटेंगी जर्जर गाड़ियां, पेट्रोलिंग के लिए खरीदी जाएगी 2952 नई गाड़ियां, हेमंत कैबिनेट ने दी मंजूरी

1001583722-5uLxhjc5G8.jpg

Ranchi: झारखंड के थानों से पुरानी और जर्जर गाड़ियों को हटाया जाएगा. अपराधियों को पकड़ने और क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस को 2952 नई पेट्रोलिंग गाड़ियां मिलेगी. कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने कैबिनेट में लाए अपने प्रस्ताव में कहा कि राज्य के सभी थानों में पहले से उपलब्ध अधिकांश वाहनों की स्थिति जर्जर हो गई है थानों में वाहनों के कम संख्या और पुराने वाहन उपलब्ध रहने के कारण पेट्रोलियम करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने 1255 चार पहिया वाहन और 1697 दो पहिया वाहन खरीदने का प्रस्ताव दिया है. 

146,79,63,849 में खरीदे जाएंगे वाहन 

इन वाहनों के खरीद में लगभग 146 करोड़ 79 लाख 63 हजार 849 रुपए खर्च होंगे. वाहनों की खरीद GeM Portal के माध्यम से किया जायेगा. GeM Portal पर वाहन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में वित्त विभाग के अधिसूचना संख्या 2315 दिनांक-04.10. 2024 द्वारा अधिसूचित Jharkhand Procurement of Goods and Services Manual में निहित प्रावधान के आलोक में नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. वाहनों की खरीद दो चरणों में की जाएगी. इसके साथ ही हेमंत कैबिनेट की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

इन प्रस्तावों पर मुहर


यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला 

कुम्हारिया मोड़ से संग्रामपुर (कुल लंबाई 6.33 किलोमीटर) निर्माण का स्थानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण निर्माण कार्य हेतु 38 करोड़ 89 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति

डॉक्टर अरविंद कुमार लाल, तत्कालीन सिविल सर्जन, जमशेदपुर सेवा से बर्खास्ती को निरस्त करने का फैसला

नई खुदरा उत्पाद नीति के तहत दैनिक दर पर सेल्समैन के जरिए होगी शराब की बिक्री

1 अगस्त से 7 अगस्त तक होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response