धनबाद में दो जगहों पर NIA का छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- Posted on April 9, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 80 Views

Dhanbad : धनबाद में दो जगहों पर एनआईटी की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. एनआईए की टीम ने बुधवार को चिरकुंडा के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के घर और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एनआईए को गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक और जिलेटिन मिला.
एनआईए की टीम अमरजीत शर्मा के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़कर अमरजीत के गोदाम में छापेमारी कर रही है. वहां मिले विस्फोटकों की गिनती की जा रही है. अमरजीत के इस गोदाम में पहले मुर्गा फॉर्म खुला हुआ था. पांच साल पहले आये आंधी बारिश में एस्बेस्टस की शीट उड़ गई थी. इसके बाद इस गोदाम में क्या काम हो रहा था किसी को इसकी जानकारी नहीं थी.
50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला
छापेमारी के संबंध में एनआईए की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पता चला है कि अमरजीत बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक की बिक्री करता है. इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. खबर है कि छापेमारी में एनआईए की टीम को 50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला है. साथ ही एक हजार पीस से ज्यादा जिलेटिन मिला है. बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट का का इस्तेमाल बम बनाने में होता है. टीम ने अमोनियम नाइट्रेट को वजन करने के लिए कांटा मंगवाया है.
Write a Response