सत्ता पक्ष और विपक्ष कोई नहीं चाहता सदन चले... मकसद तो बस हंगामा खड़ा करना है!
- Posted on August 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 314 Views
-15sKWOv2Jh.jpg)
Ranchi: सूर्या हांसदा एनकाउंटर, एसआईआर और रिम्स-2. विधानसभा का पूरक मॉनसून सत्र इन्ही तीन मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमता रहा. 4 दिन के पूरक सत्र में तीन दिन सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. विपक्ष सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स टू के मुद्दे पर सरकार को सदन के अंदर और बाहर घेरती रही, वहीं सत्ताधारी कांग्रेस एसआईआर के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर हंगामा करती रही. 81 विधानसभा क्षेत्र की जनता की हजारों समस्याएं इन तीन मुद्दों की भेंट चढ़ गई. सरकार ने सदन तो आहूत कर लिया, लेकिन न तो विपक्ष औ न ही सत्ता पक्ष सदन को चलने देने के मूड में नजर आ रहा है. मंगलवार को सत्ता पक्ष के विधायकों ने विधानसभा के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष के विधायकों ने विधानसभा के गेट पर नारेबाजी की. उनके हाथों में ‘एसआईआर पर रोक लगाना होगा’, ‘गरीबों का वोट छीनना बंद करो’, ‘वोट से वंचित करना लोकतंत्र की हत्या है’ जैसी तख्तियां थी.
हंगामे के कारण बार-बार सदन स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने एसआईआर का मुद्दा उठाया. संविधान की कॉपी हाथों में लेकर कहा कि संविधान ने देश के दलित, पिछड़े और आम आदमी सबको वोट का अधिकार दिया, लेकिन ये लोग (बीजेपी) वोट चोरी कर रहे हैं. यादव ने कहा हम एसआईआर का विरोध करते हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए. हम अपने वोटों की चोरी नहीं होने दे सकते. इसके बाद सत्ता पक्ष के कई विधायक ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा लगाते हुए वेल में आ गये. उधर बीजेपी के भी विधायक सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर वेल में पहुंच गये. हंगामे के कारण स्पीकर ने 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा शुरू हो गया. तब स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
कांग्रेस का प्रदर्शन
सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों ने सदन के बाहर एसआईआर और 130वें संविधान संशोधन को लेकर प्रदर्शन किया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सामने पूरा तथ्य रख दिया है. इलेक्शन कमीशन ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की है. अब लोगों के सामने सारे सबूत आ गये हैं कि मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गये हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी ने देश को कठपुतली और आम लोगों को मजाक बना दिया है. क्या आप लोगों से उनके वोट का अधिकार छीन लेंगे? मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर करना एक ‘षड्यंत्र’ है.
बीजेपी की मांग
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा और नगड़ी में रिम्स-2 के मुद्दे पर कहा कि हमारी मांगें सूर्या हंसदा ‘मुठभेड़’ की सीबीआई जांच और किसानों को जमीन वापस दिलाना हैं. वहीं वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अगर सूर्या हांसदा अगर बड़ा अपराधी था तो वह जेल के बाहर क्यों था. अगर चिट्ठा की बात करियेगा तो सबका कच्चा चिट्ठा निकल सकता है. इसलिए तो सरकार सीबीआई जांच कराने से डर रही है.
Write a Response