NEET UG Result 2025 :
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजों के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड
neet.nta.nic.in
पर देख सकते हैं. इस साल
4
मई को आयोजित हुए
NEET UG
में करीब
20.8
लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से
12.36
लाख से ज्यादा क्वालीफाई हुए हैं. राजस्थान के महेश कुमार नीट यूजी
2025
के टॉपर बने हैं वहीं
,
मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया दूसरे और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी तीसरे रैंक में हैं. लड़कियों में अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और देशभर में अव्वल रहीं. टॉपर्स की लिस्ट में दिल्ली
,
गुजरात
,
राजस्थान
,
मध्य प्रदेश
,
महाराष्ट्र के कई छात्रों ने जगह बनाई है.
NEET UG 2025
टॉप-
10
उम्मीदवार
रैंक
अभ्यर्थी का नाम
परसेंटाइल
राज्य
1
महेश कुमार
99.9999547
राजस्थान
2
उत्कर्ष अवधिया
99.9999095
मध्य प्रदेश
3
कृषांग जोशी
99.9998189
महाराष्ट्र
4
मृणाल किशोर झा
99.9998189
दिल्ली (
NCT)
5
अविका अग्रवाल
99.9996832
दिल्ली (
NCT)
6
जेनिल विनोदभाई भायानी
99.9996832
गुजरात
7
केशव मित्तल
99.9996832
दिल्ली (
NCT)
8
झा भाव्या चिराग
99.9996832
महाराष्ट्र
9
हर्ष केदावत
99.9995474
दिल्ली (
NCT)
10
आरव अग्रवाल
99.9995474
महाराष्ट्र
कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स
NTA
ने सभी श्रेणियों के लिए कट ऑफ स्कोर जारी कर दिए हैं. इस साल सामान्य और
EWS
वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर
686
से
144
के बीच तय किया गया
,
वहीं
,
सामान्य / ईडब्ल्यूएस – पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ
143
से
127
के बीच रहा. इसके अलावा ओबीसी
,
एससी और एसटी श्रेणियों के लिए नीट यूजी
2025
का कटऑफ स्कोर
143
से
113
के बीच निर्धारित किया गया है.





