सारंडा में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में घायल हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद, सर्च अभियान जारी
- Posted on October 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 21 Views
-rS4QP0Wd96.jpg)
Chaibasa: झारखंड के चाईबासा जिले के घने सारंडा जंगल में शुक्रवार शाम हुए नक्सली हमले में घायल हुए सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर ने इलाज के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया. महेंद्र लश्कर असम के निवासी थे और सीआरपीएफ की 60 बटालियन में तैनात थे.
यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा इलाके में हुई, जहां नक्सलियों ने घात लगाकर IED विस्फोट किया. इस हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर केके मिश्रा और एसआई रामचंद्र गोगोई समेत तीन जवान घायल हो गए थे. इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य जवानों का भी इलाज जारी है.
पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम उस समय क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी, जब नक्सलियों ने अचानक विस्फोट कर हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए IED विस्फोट किया. साथ ही, एक अन्य स्थान से पुलिया को उड़ा देने की खबर भी सामने आई है, हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सारंडा क्षेत्र में शांति बनी हुई थी, लेकिन इस हमले ने फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है.
Write a Response