उत्तराखंड में कुदरत का कहर: अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने लिया हालात का जायजा
- Posted on August 6, 2025
- देश-विदेश
- By Bawal News
- 54 Views
-TZfBe60cug.png)
Uttrakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची है। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वे के बाद सीएम धामी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर हैं। उन्होंने कहा, “करीब 10 डीएसपी, 3 एसपी और 160 से अधिक पुलिसकर्मी राहत अभियान में लगे हुए हैं। भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं और मौसम साफ होते ही उन्हें राहत कार्यों में लगाया जाएगा। खाने के पैकेट और डॉक्टरों की टीम भी तैनात कर दी गई है। बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल धराली में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि सभी सुरक्षित रहें।”
पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी, हरसंभव मदद का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर आपदा की स्थिति और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है। लगातार भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बादल फटने से बह गई सड़कें, कई रास्ते बंद
धराली और उसके आसपास के इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। बादल फटने से आई बाढ़ ने कई सड़कों को तबाह कर दिया है। उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर भटवाड़ी में सड़क पूरी तरह से बह चुकी है। हर्षिल जाने वाला रास्ता पूरी रात बंद रहा। धराली, जहां यह हादसा हुआ, वहां से यह इलाका करीब 50 किलोमीटर दूर है। स्थानीय प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुटा है।
Write a Response